जिन लोगों ने गोलियां चलवाई भगवान राम उन्हें बुलाएंगे तो वो लोग भी पहुंचेगे, योगी सरकार की मंत्री की श्रीराम मंदिर निमंत्रण न मिलने की उलाहना देने वाले नेताओं पर कड़ी प्रतिक्रिया

जिन लोगों ने गोलियां चलवाई भगवान राम उन्हें बुलाएंगे तो वो लोग भी पहुंचेगे, योगी सरकार की मंत्री की श्रीराम मंदिर निमंत्रण न मिलने की उलाहना देने वाले नेताओं पर कड़ी प्रतिक्रिया

हरदोई में यूपी सरकार की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने विपक्ष के कई नेताओं के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में जाने के लिए निमंत्रण ना भेजे जाने की उलाहना देने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।मंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि जब हम लोग बात करते थे कि कौन दिन होगा जब राम मंदिर बनेगा लोग जाते थे वहां पर मंदिर बनाने के लिए तो कौन लोग उनको परेशान करते थे,किन लोगों ने गोलियां चलवाई थीं कौन लोग ऐसे थे अगर वह लोग करते हैं तो शायद ईश्वर उनको सद्बुद्धि दे, ऐसे लोगों को भी जो उनकी इच्छा होगी भगवान राम बुलाएंगे तो वह लोग भी जरुर पहुंचेंगे।

हरदोई में आयोजित ग्राम चौपाल कार्यक्रम के समापन अवसर पर शिरकत करने पहुंची उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने विपक्ष के नेताओं को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निमंत्रण के सवाल पर कहा कि-- देखिए जिनको भगवान ने बुलाया होगा जो भगवान में आस्था रखते होंगे उनको जाने का अवसर जरूर मिलेगा लेकिन जो भगवान राम का मंदिर का जब बन रहा था जब बनने की हम लोग बात करते थे कि कौन दिन होगा जब राम मंदिर बनेगा लोग जाते थे वहां पर मंदिर बनाने के लिए तो कौन लोग उनको परेशान करते थे,किन लोगों ने गोलियां चलवाई थीं कौन लोग ऐसे थे अगर वह लोग करते हैं तो शायद ईश्वर उनको सद्बुद्धि दे, ऐसे लोगों को भी जो उनकी इच्छा होगी भगवान राम बुलाएंगे वह लोग जरुर पहुंचेंगे वहां पर।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या को सौगात देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि-- हम सब यहां पर बैठे हैं और अपनी जिम्मेदारी को पूरा कर रहे हैं और अपने कार्यों को कर रहे हैं लेकिन अगर आपसे कहें कि मां हमारा मन अयोध्या में ही रखा हुआ है,भगवान हमारे आराध्य भगवान राम का मंदिर हम लोग कहते थे कब बनेगा वहां मंदिर भी बन रहा है और दुल्हन की तरह से अयोध्या भी सज रही है,वहां पर एयरपोर्ट भी बन रहा है आज हमारे प्रधानमंत्री जी वहां पर आकर के उसको सौगात बहुत सारी परियोजनाओं की सौगात देने का काम करेंगे,अयोध्या में राम मंदिर के साथ-साथ में अयोध्या का बहुत विकास हुआ अयोध्या भी सज रही है, इसके लिए मैं एक बार पुनः प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद दूंगी, हम सब लोग मिलकर के मंदिर को देखने के लिए चलेंगे 22 तारीख को प्राण प्रतिष्ठा है सब लोग मिलकर के जाने का बना रहे हैं वहां पर कार्यक्रम और तब से हम लोग जाना शुरू करेंगे और बड़ी संख्या में लोग जा रहे हैं क्योंकि हमारा भारतवर्ष है, हम लोग ईश्वर पर विश्वास रखने वाले लोग हैं बड़ी संख्या में लोग इंतजार करते थे कि कौन सा दिन आएगा जब अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनेगा प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में भगवान राम का मंदिर तो बना ही अयोध्या भी बहुत सुंदर बन गई।



Leave a Reply

Required fields are marked *